31 जनवरी तक बंद रहेंगे 12 वीं तक के स्कूल
देहरादून। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने राज्य में कक्षा एक से 12 वीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। सिनेमा हॉल, विवाह समारोह 50 प्रतिशत क्षमता की ही अनुमति होगी।
उल्लेखनीय है कि शीतकालीन अवकाश के बाद शासन ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए 22 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था। शनिवार देर शाम शासन ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा एक से 12 वीं तक के स्कूल को बंद रखने का निर्णय लिया है।
नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। बाजार सुबह छह बजे राज 10 बजे तक खुलेंगे। शॉपिंग मॉल, जिम, स्पॉ, थियेटर आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुलेंगे। विवाह समारोह में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही लोगों को अनुमति होगी।