पार्टी की उपेक्षा से आहत भाजपा नेत्री उषा रावत बगावत की राह पर
ऋषिकेश। पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा से आहत वरिष्ठ भाजपा नेत्री उषा रावत पर हैं। वो ऋषिकेश विधानसभा सीट पर बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुकी हैं। उनके खास समर्थक और सामाज के लिए उनके संघर्षोंं के गवाह रहे लोग इस प्रकार के संकेत देने लगे हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेत्री, राज्य आंदोलनकारी और सामाजिक सरकारों से गहरी से जुड़ी उषा रावत ने उपेक्षा की खिलाफत का झंडा उठाने का मन बना ले लिया है। पार्टी अनुशासन के नाम पर मुंह खोलने से अक्सर बचने वाले पार्टी के नेताओं को भी वरिष्ठ नेत्री का स्टैंड पसंद आ रहा है।
यही वजह है कि उनके नामांकन पत्र खरीदने, नामांकन पत्र के साथ जरूरी अभिलेख जुटाने की सूचना मिलते ही उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। यही नहीं समर्थकों ने उनमें चुनाव लड़ने का और जोश भर दिया। ऋषिकेश में कुछ भी कर सब कुछ ठीक होने की अभ्यस्त भाजपा के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है।
बताया जा रहा है कि पार्टी में हर स्तर पर मिली उपेक्षा से रावत लंबे समय से आहत थी। उन्होंने कई मौकों पर पार्टी के नेताओं के सम्मुख भी ये बात रखी। मगर, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में इस वरिष्ठ नेत्री की कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
बहरहाल, चुनाव लड़ने का पूरा मन बना चुकी उषा रावत ने तीर्थनगरी ऋषिकेश की राजनीति में गरमाहट पैदा कर दी है।