ऋषिकेश

पार्किंग कर्मियों से मारपीट करने वाले हरियाणा के चार कांवड़िए गिरफ्तार

ऋषि टाइम्स न्यूज

मुनिकीरेती। हरियाणा के सोनीपत से आए कांवड़ियों ने जानकी पुल पार्किंग में पार्किंग कर्मियों पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है।

शनिवार को कैलाश गेट निवासी राहुल गुप्ता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके जानकी पुल पार्किंग में काम करने वाले बालम सिंह बिष्ट अजय, सुभाष के साथ ’वाहन संख्या एचआर 10 एआर 9950 ट्रैक्टर’ का पार्किंग शुल्क लेने को लेकर ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों द्वारा उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की।

बालम सिंह बिष्ट के साथ धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई है। उनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0रू- 93/ 2024 धारा 109,115(2),191(3) 351(2),351 (3) 352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

मुनिकीरेती पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए विवेचना से महंत सौरभ गिरी नागा बाबा निवासीगढ़ी ब्राह्मण थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा (उम्र 40 वर्ष), दिव्य उर्फ दीपू रजत और अरुण के नाम प्रकाश में आया।

’प्रकाश में आए व्यक्ति कावड़ लेने/जल लेने हरिद्वार आए थे तथा नीलकंठ मंदिर दर्शन से आने के उपरांत जानकी पुल पार्किंग में पार्किंग शुल्क को लेकर पार्किंग वालों के साथ मारपीट कर उन पर जानलेवा हमला किया गया। उपरोक्त अभियुक्त गणों को माचिस फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया।’ जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार भी बरामद की गई। तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया।

पुलिस टीम में इंस्पेक्टर रितेश शाह, एसएसआई योगेश चंद्र पांड, एसआई राजेंद्र रावत, कमल कुमार चौकी प्रभारी गूलर, एसआई भंवर सिंह चौकी प्रभारी जानकीपुल हे0कानि0 धनवीर सिंह, हे0का0 कुलदीप , हे0का0 अनूप नेगी और का0 देवराज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *