बॉबी पंवार समेत सभी आंदोलनकारियों को मिली बेल
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत सभी आंदोलनकारियों को जमानत मिल गई है। माना जा रहा है कि देर शाम सभी रिहा हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में सरकारी नौकरी घोटालों की सीबीआई जांच की मांग के लिए चल रहे आंदोलन के दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत दर्जन भर युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। युवाओं की बेल के लिए करीब तीन दिन प्रयास हुए।
बहरहाल, बुधवार को बॉबी पंवार समेत सभी आंदोलनकारियों को जमानत मिल गई। जमानत कुछ शर्तों के साथ दी गई है।