छह मई को सुबह 6.25 बजे खुलेंगे श्री केदारनाथ के कपाट
रूद्रप्रयाग। भगवान श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट छह मई को सुबह 6.25 बजे खुलेंगे। इसके साथ ही अब चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
महशिवरात्रि पर्व पर ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर स्थित बाबा केदार की शीताकालीन गददी स्थल पर कपाट खुलने की तिथि तय की गई। इसके मुताबिक इस वर्ष श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट छह मई को सुबह 6.25 मिनट पर श्रृद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
इसके साथ ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की डोली दो मई को केदार पुरी के लिए प्रस्थान करेगी। इससे पूर्व बसंत पंचमी के दिन श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आठ मई तय हुई। इसके साथ ही चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई हैं।