चारधाम यात्रा के लिए ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार से
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए शनिवार सुबह से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। प्रशासन ने प्रत्येक धाम के लिए 1500 यात्रियों के रजिस्ट्रेशन का कोटा तय किया है।
उल्लेखनीय है कि धामों में उमड़ी भीड़ के चलते राज्य सरकार ने 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी थी। इसके चलते कई यात्री बगैर यात्रा के बैरंग अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हुए थे।
बहरहाल, अब धामों में स्थिति सामान्य होने के बाद प्रशासन ने एक जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने का निर्णय लिया है। ऋषिकेश और हरिद्वार में शनिवार एक जून को सुबह सात बजे से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। प्रत्येक धाम के लिए 1500 का कोटा निर्धारित किया गया है।
इस तरह से अब या़त्री रजिस्ट्रेशन काउंटर से चारधाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस तरह से अब देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यात्री ऋषिकेश और हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।