उत्तराखंड

श्री बदरीनाथ में श्रृद्धालुओं का मंदिर कूच, पुलिस ने रोका

बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए मंदिर कूच कर रहे श्रृद्धालुओं को पुलिस के रोके जाने से बवाल हो गया। लोग विरोध करने के लिए थाने में जुट गए हैं।

उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा को अभी तक सरकार ने शुरू नहीं कराया है। श्री बदरीनाथ समेत चारों धामों के मंदिर सिर्फ पूजा अर्चना के लिए ही खुले हैं। श्रृद्धालुओं को मंदिर जाने की मनाही है। परिणाम लाइफ लाइन कही जाने वाली चारधाम यात्रा ठप है।

तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी, स्थानीय कारोबारी समेत पूरे राज्य के लोग चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। सरकार के स्तर से इस मांग हो रही अनसुनी के चलते लोगों ने आज मंदिर कूच किया।

विजय लक्ष्मी तिराहे से बड़ी संख्या में श्रृद्धालु मंदिर की ओर बढ़े। पुलिस ने पुल के पास श्रृद्धालुओं को बल पूर्वक रोक दिया। इस दौरान लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। जमकर धक्कामुक्की भी हुई।

लोगों ने पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई। कहा कि उन पर मंदिर जाने से रोकने का पाप लगेगा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट के निर्देशों को हवाला दिया तो लोगों ने भाजपा सरकार को कोसना शुरू कर दिया।

लोगों ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उत्तराखंड की शांत वादियों को अशांत करना चाहती है। भाजपा की इस साजिश को स्थानीय लोग सफल नहीं होने देंगे।

समाचार भेजे जाने तक बड़ी संख्या में लोग थाने में जमे हुए हैं। पूरी बदरी पुरी में तनाव है। इस मौके पर तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल, श्री बदरीनाथ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मेहता, राजेश मेहता, माणा के प्रधान पितांबर मोल्फा, संगीता मेहता, मुन्ना लाल टोडरिया, बाबा बालकनाथ, बबीता, साधना, विश्वेश्वरी मेहता, बनीता मेहता, सविता मेहता, महावीर चौहान, सूरज, बिमला देवी, माया देवी, आनंदी देवी, यशोमती, पुष्पा देवी उषा भंडारी, बीना मेहता, राहुल टोडरिया, दिनेश भटट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *