चकाराता में यूटीलिटी वाहन खाई में गिरा, 12 की मौत
देहरादून। जिले के चकराता क्षेत्र में एक यूटीलिटी वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं। राजस्च पुलिस, पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसा रविवार की सुबह करीब सात बते हुआ। चकराता तहसील से लगे बायला गांव से विकासनगर की ओर जा रही यूटीलिटी वाहन पिंगवा मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में यूटीलिटी में सवार 12 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों और घायलों के बारे में अभी तक प्रशासन के स्तर से पुष्टि होनी शेष है। सूचना के बाद के प्रशासन, राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।