रानीपोखरी में ऋषिकेश-देहरादून वैकल्पिक मार्ग ध्वस्त हुआ
ऋषिकेश। रानीपोखरी में ऋषिकेश-देहरादून के बीच आवागमन सुनिश्चित करने को बनाया गया वैकल्पिक मोटर मार्ग ध्वस्त हो गया। एक बार फिर से लोगों को नेपालीफार्म का रास्ता पकड़ना पड़ रहा है।
सोमवार देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश से रानीपोखरी में जाखन नदी पर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से टूट गया। उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त को रानीपोखरी स्थित मोटर पुल टूट गया था।
कुछ दिन पूर्व यहां से यातायात को सुचारू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। वैकल्पिक मोटर मार्ग के भी ध्वस्त होने के बाद यहां से ऋषिकेश-देहरादून के बीच वाहनों की आवाजाही थम गई है।
सुबह-सुबह दोनों से यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुरक्षा के मददेनजर पुलिस ने अवरोध खड़े कर वाहनों को आगे बढ़ने से रोक दिया। एक बार फिर लोग ऋषिकेश-देहरादून के लिए बाया नेपालीफार्म के रास्ते का उपयोग कर रहे हैं।