देवस्थानम एक्ट पर सीएम से मिला महापंचायत का प्रतिनिधिमंडल
देहरादून। देवस्थानम एक्ट को लेकर चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उनसे एक्ट को समाप्त करने की मांग की। वार्ता के बाद निर्णय हुआ कि तीर्थ पुरोहित अपने एक सूत्रीय मांग को हाइ पावर कमेटी के सम्मुख रखेंगे। कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार निर्णय लेगी।
शनिवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल के नेतृत्व में महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
इस दौरान महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल समेत अन्य प्रतिनिधियों ने एक स्वर में देवस्थानम एक्ट को समाप्त करने की मांग की। साथ ही चारधाम यात्रा को जल्द से जल्द शुरू करवाने का अनुरोध प्रदेश के मुख्यमंत्री से किया।
मुख्यमंत्री ने महापंचायत की बातों को सुना और कहा कि सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। देवस्थानम एक्ट को लेकर बनाई गई हाई पावर कमेटी के सम्मुख अपनी बात रखें। कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार एक्शन लेगी। कमेटी में आठ लोगों को और शामिल किया जाएगा।
उन्होंने भरोसा दिया कि हर आपत्ति को पूरा सम्मान दिया जाएगा। इस पर महापंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा कि कमेटी तक बात पहुंचा दी जाएगी। सीएम ने आश्वासन दिया कि 30 अक्टूबत तक निर्णय लिया जाएगा। तब तक आंदोलन समाप्त कर दें।
इस मौके पर महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल, महामंत्री हरीश डिमरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जुगडाण, उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला, मंत्री सुरेश सेमवाल, गंगोत्री मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव सेमवाल, ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित के मीडिया प्रभारी आचार्य नरेशानंद, गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल, सह सचिव राजेश सेमवाल, पुरूषोत्तम उनियाल, बृजेश सती, उमेश सती, राजस्वरूप उनियाल, प्रशांत भटट, अखिलेश कोटियाल, श्याम पंचपुरी, संदीप भटट, राहुल कोटियाल, अमित रैवानी, महेंद्र नारायण शुक्ल आदि मौजूद थे।