थानो-रायपुर के बीच सौंग नदी पर बना मोटर पुल टूटा
ऋषिकेश। थानो-रायपुर मोटर मार्ग पर अभी कुछ ही साल पूर्व बना पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। ये मोटप पुल अभी कुछ ही साल पूर्व बना था। इसकी गुणवत्ता को लेकर पूर्व में भी सवाल उठते रहे हैं।
शनिवार तड़के भी देखने को मिला। थानो-रायपुर मोटर मार्ग पर अभी कुछ ही साल पूर्व बना पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। बताया जा रहा है कि पुल का करीब 20-25 मीटर हिस्सा बारिश की भेंट चढ़ गया।
ये पुल अभी कुछ ही साल पहले बनकर तैयार हुआ था। ऐसे में ये साफ-साफ भ्रष्टाचार का पुख्ता प्रमाण है। गत वर्ष भी उक्त क्षेत्र में एक पुल की एप्रोच रोड दक गई थी। तब कुछ समय सस्पेंड-सस्पेंड जैसा भी कुछ हुआ था। इस दौरान तमाम बड़े लोगों पर सवाल उठे थे।
ऐसे तमाम प्रमाण उत्तराखंड में अक्सर देखने और सुनने को मिलते रहते हैं। बहरहाल, अपुष्ट सूत्रों से ये जानकारी मिल रही है कि पूल के टुटते वक्त यहां से एक बाइक सवार गुजर रहा था।