मुख्यमंत्री धामी ने जेसीबी से पहुंचे आपदा प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण को, अधिकारियों को दिए निर्देश
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र कुमाल्डा एवं उसके आसपास के के क्षेत्रों का जेसीबी से स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों की जल्द मरम्मत और वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए।
राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में भारी नुकसान की सूचना है। देहरादून जिले में भी कई क्षेत्रों में आपदा की स्थिति है। रायपुर-थानो के बीच मोटर पुल टूट गया है। उक्त क्षेत्र में आवाजाही मुश्किल हो गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्र कुमाल्डा एवं उसके आसपास के के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
सीएम जेसीबी से आपदा प्रभावित क्षेत्र में गए और प्रभावित लोगों को भरोसा दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, लोगों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। जिन इन क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति बाधित हुई है उन क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की जल्द सुचारू व्यवस्थाएं की जाय।
इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री प्रीतम सिंह पंवार , गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार, डीआईजी गढ़वाल श्री के.एस. नगन्याल, जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार, एसएसपी टिहरी श्री नवनीत सिंह भुल्लर एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।