ऋषिकेश की प्रथम मेयर ने यूसीसी के लिए सीएम धामी का आभार जताया
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश की प्रथम मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने समान नागरिक संहिता के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया।
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एम्स में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने लिए पहुंचे था। यहां ऋषिकेश की प्रथम मेयर श्रीमती अनिता ममगाई ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ यूसीसी के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धार्मिक पुस्तक भेंट की।
मुलाकात के बाद अनिता ममगाईं ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य विकास के नए मुकामों से जुड़ रहा है. हमें ख़ुशी है उत्तराखंड में देश में सबसे पहले यूसीसी लागू किया है।
इसका श्रेय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व को जाता है।उन्हीं की दृढ़ इच्छा से यह संभव हो पाया है. हमने उनका आज आभार व्यक्त किया. उनको इस दौरान एक धार्मिक पुस्तक स्वर्वेद भी भेंट की. मुलाकात के दौरान पंकज शर्मा, नितिन सक्सेना, विवेक शर्मा, अमनदीप नेगी, विशाल शाही आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।