अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव संपन्न
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दिया सेल्फी टू सेल्फ का संदेश
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में 35 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का समापन हुआ। सेल्फी टू सेल्फ का संदेश लिये विश्व के 90 से अधिक देशों से आए योग जिज्ञासू फिर मिलेंगे के आहवान के साथ अपने-अपने देशों को लौटने लगे हैं।
समापन के मौके पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने योगियों को संदेश दिया कि ’बनो प्रकाश फैलाओ प्रकाश’। आप सब योग की वैश्विक नगरी ऋषिकेश से योग के प्रकाश से स्वयं प्रकाशित होकर दूसरों को भी प्रकाशित करें।
साध्वी भगवती सरस्वती ने योग के साथ प्रेम और भक्ति में रंगने का संदेश दिया। परमार्थ निकेतन से योगी प्रफुल्लित हृदय, आंखों में आंसु और अपनों से बिछुड़ने के गम के साथ यहां से विदा हो रहे हैं। योगियों ने कहा कि हम ने जितना सोचा नहीं था उससे अधिक, बहुत कुछ लेकर जा रहे हैं।
परमार्थ निकेतन में योगियों के लिए प्रतिदिन 25 से 30 योग कक्षाएं चलाई जाती थी। विश्वविख्यात हस्तियों का सान्निध्य और मार्गदर्शन, आध्यात्मिक सत्र, यज्ञ, परमार्थ निकेतन गंगा आरती, परम पूज्य स्वामी जी का सान्निध्य, साध्वी भगवती सरस्वती जी के साथ सत्संग और विभिन्न ज्ञानवर्द्धक सत्रों का आयोजन, जिज्ञासाओं का समाधान जैसी अनेक यादे योगी अपने साथ लेकर जा रहे हैं।
परमार्थ निकेतन मंे आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के माध्यम से योगियों ने प्रसिद्ध ड्रम वादक शिवमणि के तबले की थाप पर होली का उत्सव मनाया तथा अपने तन और मन को राष्ट्रभक्ति के रंग में ंरंगा, विश्व विख्यात आध्यात्मिक सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर, प्रसिद्ध इजराइल संगीतज्ञ गिल रान सामा के संगीत और हिब्रू भाषा में गंगा आरती का आनन्द लिया।
योगियों को जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरिजी जी महाराज, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह, नितिन गड़करी,केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, आयुष मंत्रालय और पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार सर्बानंद सोनोवाल, उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री माननीय अश्विनी कुमार चौबे, उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लार्सन एंड टुब्रो के सीईओ और एमडी एस एन सुब्रह्मण्यन और अनेक विश्व विख्यात हस्तियों का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
योग महोत्सव के पूरे सप्ताह अगापे इंटरनेशनल स्पिरिचुअल सेंटर के संस्थापक रेवरेंड माइकल बेकविथ, कैलिफोर्निया, अमेरिका गुरमुख कौर खालसा, गुरू शब्द सिंह खालसा, डॉ. राघवन रमनकुट्टी, अबुएलो एंटोनियो ओक्स्टे और डा स्मिता जैसी विश्व विख्यात हस्तियां हमारे साथ रही।
परमार्थ निकेतन गंगा आरती ने सभी के हृदय को स्पर्श किया। सभी योग जिज्ञासु यहां से योग के साथ पर्यावरण संरक्षण और नदियों के संरक्षण का संदेश लेकर प्रस्थान कर रहे हैं।