ऋषिकेश

धूमधाम से मनाया गया ऋषिकेश प्रेस क्लब का होली मिलन समारोह

ऋषिकेष। ऋषिकेश प्रेस क्लब का होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले विभिन्न क्षेत्र के लोगों को प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना से पैदा हुए व्यवधान के करीब दो साल बाद बुधवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब का होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत को समर्पित रहा। इस मौके पर कोरोना में उल्लेखनीय सेवा करने वाले विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।

इसमें गवर्नमेंट हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजिशियन डा. सुरेश कोठियाल, डा. जगदीश जोशी, नीरजा गोयल, राजेंद्र बिष्ट, विक्रमजीत सिंह, जयेंद्र रमोला, ललित शर्मा, भूपेंद्र फरस्वाण, रेखा आर्य, बचन पोखरियाल, वरूण जुनेजा, विनित जैन, जयंत जोशी, नीरज शर्मा, डिंपल सैनी, राहुल सक्सेना, सतीश जोशी आदि शामिल थे।

उक्त पुरस्कार मुख्य अतिथि नरेंद्रनगर के निर्वाचित विधायक सुबोध उनियाल, ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल के हाथों प्रदान किए गए।

इस मौके पर उक्त अतिथियों ने प्रेस क्लब के कार्यों की सराहना की। कहा कि समाज के लिए कुछ करने वालों को रिकगनाइज करना अच्छी पहल है। अतिथियों ने सभी को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्थानीय संगीतकार विजेंद्र वर्मा, धीरज चतरथ की प्रस्तुतियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल और महामंत्री दुर्गा नौटियाल ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष हरीश तिवाड़ी और पूर्व महामंत्री प्रबोध उनियाल ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुदीप पंचभैया, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, विक्रम सिंह, जितेंद्र चमोली, मनोज रौजेला दिनेश सुरियाल, मयंक ध्यानी, विनीता खुरना, रेखा भंडारी, रणवीर सिंह, राजेश शर्मा, जितेंद्र जोशी, रजनीश, महंत रवि प्रपन्न, नीरज राणा, कृष्णा डोभाल, सूरजमणि सिल्सवाल आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *