गौरीकंड में भूस्खलन, 19 लापता
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में बीती रात भारी भूस्खलन की सूचना है। करीब डेढ़ दर्जन लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है। इसमें जिलाधिकारी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटे हंुए हैं।
जनकारी के मुताबिक बीती रात भारी बारिश के बीच करीब पौने 12 बजे रात गौरीकुंड में तीन दुकानें भूस्खलन की चपेट मंे आ गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक दुकानों में रह रहे करीब डेढ़ दर्जन लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है।
सूचना के बाद प्रशासन एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। लापता हुए लोगों के बारे मंे स्थानीय लोगों के जानकारी ली जा रही है।
जिला अपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि करीब 19 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है।