चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष को नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। जिला पंचायत चमोली की अध्यक्ष रजनी भंडारी को शासन ने नोटिस जारी कर 15 दिन में अपना पक्ष रखने को कहा है। मामला नंदादेवी राजजात में हुए कार्यों से संबंधित है।
उल्लेखनीय है करीब 10-12 साल पूर्व नदंादेवी राजजात यात्रा में हुए कुछ कार्यों की शासन ने गढ़वाल कमिश्नर से जांच कराई थी। आरोप था कि कार्यों की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता थी। गढ़वाल कमिश्नर में गत दिनों अपनी जांच शासन को सौंप दी।
जांच रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के बाद शासन ने जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रजनी भंडारी को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस मंे उनसे 15 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
माना जा रहा है कि जिला पंचायत की अध्यक्ष रजनी भंडारी द्वारा जवाब देते ही शासन आगे की कार्यवाही करेगा। जानकारों की मानें तो रजनी भंडारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भंडारी के पति एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी वर्तमान में बदरीनाथ के विधायक हैं।