ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी समेत सात इंस्पेक्टरों का तबादला
ऋषिकेश। ऋषिकेश के कोतवाल रवि सैनी समेत सात इंस्पेक्टरों का मौजूदा जिलों से अन्य जिलों मेंं तबादला किया गया है। सभी को जल्द से नई तैनाती वाले जिलों में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने बुधवार को सात पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला मौजूदा जिलों से अन्य जिलों में कर दिया। पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति 2020 के तहत हुए तबादलों में ऋषिकेश के कोतवाल रवि सैनी भी शामिल हैं। उन्हें देहरादून जिले से पौड़ी स्थानांतरित क्रिया गया है।
इसके अलावा कैलाश चंद्र भटट को देहरादून से चमोली, चंद्र चंद्राकर को हरिद्वार से रूद्रप्रयाग, कुंदन सिंह राणा को हरिद्वार से टिहरी, प्रदीप सिंह बिष्ट को देहरादून से उत्तरकाशी, महेश जोशी को हरिद्वार से रूद्रप्रयाग और रविंद्र शाह को देहरादून से चमोली स्थानांतरित किया गया है।