श्री देव सुमन विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता में 19 कॉलेज/ इंस्टीटयूट की टीम शिरकत कर रही हैं।
शनिवार को दून क्रिकेट अकादमी कुआंवाला में शुरू हो गई । प्रतियोगिता में मेजबान आईटीएम कॉलेज सहित विश्वविद्यालय से संबद्ध 19 कॉलेज/ इंस्टीटयूट की टीम में प्रतिभा कर रही हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर बॉडीबिल्डिंग की जानी-मानी खिलाड़ी प्रतिभा थपलियाल उपस्थिति रही।
उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करते हुए खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के खेल सचिव पुष्कर गौड ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी और खेल में अनुशासन पर जोर दिया।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट और चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा के बीच खेला गया यह मैच चमन लाल महाविद्यालय ने अपने नाम किया अन्य खेल गए माचो में पीजी कॉलेज अगस्त्य मुनि ने जेबीआईटी को हराया इस अवसर पर आईटीएम कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर निशांत थपलियाल, यशपाल ओली, शहजाद अहमद आदि मौजूद रहे।