क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह एम्स में भती
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। महिला क्रिकेटरों से फोन पर अश्लील बातें करने समेत तमाम बातों के आरोपी क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद दून पुलिस क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह को अरेस्ट करने की तैयारी में थी। मगर, तबियत खराब की बात कहकर नरेंद्र दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गया। वहां डॉक्टर्स की प्रारंभिक जांच में सामान्य मिलने के बाद उसने पेट में दर्द की शिकायत बताई।
इसके बाद नरेंद्र को एम्स लाया गया। यहां डॉक्टर्स की टीम उसकार उपचार कर रही है। बताया जा रहा है कि एंडोस्कोपी से पेट में दर्द की असली वजह सामने आ सकेगी। पुलिस को एम्स की एंडोस्कोपी की रिपोर्ट का इंतजार है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट नॉर्मल मिली तो पुलिस तत्काल अरेस्ट कर लेगी।