खेल

बंचूरी संकुल में मुख्यमंत्री उदीयमान प्रतियोगिता का प्रथम चरण का ट्रायल संपन्न

ऋषि टाइम्स न्यूज

यमकेश्वर। विकास क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय परंदा, पौड़ी गढ़वाल में दिो दिवसीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रथम चरण का ट्रायल संपन्न हो गया।

प्रधानाचार्य श्रीनंद डोबरियाल की देखरेख में न्याय पंचायत स्तर पर संकुल बनचुरी के सभी विद्यालयों के छात्र, छात्राओं को प्रतिभाग करवा कर प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। अलग-अलग आयुवर्ग के हिसाब से प्रथम और द्वित्तीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया।

िजसमें आयुवर्ग में बालक 8 से 9 में प्रथम गौरव, द्वित्तीय अंश नेगी, बालिका वर्ग में प्रथम अंशिका, द्वित्तीय रिया, आयुवर्ग 9 से 10 बालक में प्रथम प्रियांशु, द्वित्तीय अखिल, बालिका वर्ग में प्रथम आरुषि, द्वित्तीय वर्षा, आयु वर्ग 10 से 11 बालक में प्रथम आरुष, द्वितीय राहुल, बालिका प्रथम प्रतीक्षा, द्वित्तीय अपेक्षा, आयु वर्ग 11 से 12 बालक में प्रथम हिमांशु, द्वितीय रोहित, बालिका में प्रथम वैष्णवी, द्वित्तीय सविता, आयुवर्ग 12 से 13 में बालक प्रथम प्रिंस, द्वित्तीय अमन, बालिका में प्रथम प्राची, द्वित्तीय अनीषा, आयु वर्ग 13 से 14 बालक प्रथम तनुज, द्वित्तीय आयुष, बालिका प्रथम प्रियंका,द्वित्तीय लक्ष्मी, सभी प्रतिभागी सफल रहे।

प्रतियोगिताओं का सफल संचालन एवं निर्देशन में व्यायाम शिक्षकों की मुख्य भूमिका में रा०इंटर कॉलेज बनचुरी से प्रवीन कुमार, रा०उ०मा०वि० चोपड़ा से रोहित चौहान, रा०उ० मा० वि० परंदा से प्रदीप कुमार चौहान एवं संकुल से दिव्य आलोक डबराल (संकुल समन्वयक), सुधीर डोबरियाल, संदीप नेगी, दिवाकर गौड़, प्रवीन कुमार, जैनब प्रवीन, सुमन बाला नैथानी, साधना रावत, अमित कुमार जोशी, विपिन बिष्ट, शांति प्रकाश बड़थ्वाल, नीलम जोशी, गिरीश चंद्र रावत, चंद्र मोहन सिंह, श्रीगणेश, कु० परिमुक्ता रावत, माया राम शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *