खेल

सीएम उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति का ऋषिकेश में द्वितीय चरण का ट्रायल

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना हेतु नगर स्तर पर द्वितीय चरण का ट्रायल शुरू हो गया। द्वितीय चरण में प्रत्येक आयु वर्ग में छह/छह बालक/बालिका का चयन किया जाएगा।

बुधवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतु द्वितीय चरण के ट्रायल का जिला खेल अधिकारी निधि बिंजोला, विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत एवं डी0 पी0 रतूड़ी (सेवानिवृत वारंट ऑफीसर वायुसेना) ने संयुक्त रूप से किया।’

प्रतियोगिता में नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या एक से 40 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में से प्रथम चरण में चयनित 130 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।’द्वतीय चरण में प्रत्येक आयुवर्ग में छह बालक व छह बालिकाओं को चयनित कर जिलास्तर हेतु भेजा जाएगा।’

’उपरोक्त चयन प्रक्रिया में विकास नेगी,पंकज सती, प्रवीण रावत, चन्द्र पाल,इन्दु काला,सुनीता रावत, मोनिका चौहान, पूनम विष्ट, दंअपद ांदकूंस, ने मुख्य चयनकर्ता की भूमिका का निर्वहन किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *