ऋषिकेश

अधिकारियों पर बरसी नगर निगम की मेयर अनिता ममगाईं

निगम की बैठक में पहुंचे स्थानीय लोगों में नगर आयुक्त को सुनाई खरी खोटी

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। नगर निगम में आयोजित समीक्षा बैठक में मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने बेहद कड़े शब्दों में पिछले दिनों शहर में हुए जल भराव से निपटने अधिकारियों के रवैए की कड़ी निंदा की। बैठक में पहुंचे लोगों स्थानी ने नगर आयुक्त राहुल गोयल को जमकर खरी खोटी सुनाई। आरोप लगाया कि शहर के प्रति उनका रवैए उपेक्षात्मक हैं।

शनिवार को मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा को लेकर बैठक बुलाई थी। बैठक शुरू हुई ही थी कि बड़ी संख्या में लोग बैठक में पहुंच गए। लोगों ने गंगा नगर में हुए जल भराव के मामले में नगर निगम के अधिकारियों के रवैए की निंदा की।

नगर आयुक्त राहुल गोयल को लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। कहा कि वो न तो पार्षदों की सुनते हैं और न ही बोर्ड के निर्णयों पर अमल करते हैं। आरोप लगाया कि नगरायुक्त का शहर के प्रति रवैए उपेक्षात्मक है। बरसात से पहले पार्षदों ने जो सुझाव दिए थे उन पर अमल नहीं किया गया। नतीजा शहर में जलमग्न जैसे हालात पैदा हो गए थे।

इस दौरान मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की नाराजगी को अधिकारी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि आपदा के दिनों में कुछ अधिकारी मुख्यालय से लापता रहे। फोन स्विच ऑफ थे। ये ठीक नहीं है। कहा कि बोर्ड कार्यकाल के पूरे होने के दिन तक वो अधिकारियों पर जनहित में काम करने के लिए जोर देती रहेंगी।

अधिकारियों के रवैए से नाराज दिख रही मेयर ने कहा कि कोई बोर्ड के कार्यकाल पूरा होने की गलतफहमी मे ंन रहे। कहा कि कार्यकाल पूरा होने से एक घंटे पूर्व भी जरूरत पड़ी तो वो जन हित में सख्ती दिखाने से नहीं चुकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *