ऋषिकेश में जाम ही जाम, पर्यटक और लोकल दोनों परेशान
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में दिन भर रहे ट्रैफिक जाम से लोकल और पर्यटक दोनों परेशान रहे। आम लोग इसके लिए प्रशासन को कोसते नजर आए।
वीकेंड पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में उमड़ रही तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों की भीड़ रिकॉर्ड तोड़ रही है। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के पास सीटी बजाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
वजह सड़कें अतिक्रमण से संकरी हो चुकी हैं और कई स्थानों पर सड़कों पर कारोबार भी खूब फलफूल रहा है। यात्रा तैयारियों की बड़ी-बड़ी बैठकों में भी इस मामला सामने नहीं आता। बहरहाल, पुलिस के स्तर से ट्रैफिक नियंत्रण को उठाए गए कदमों का भी खास लाभ नहीं दिखा।
जीरो जोन घोषित करने का भी पहले की तरह इस बार भी खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। हां, स्थानीय लोगों की इससे परेशानी और बढ़ रही है। मारे भीड़ पैदल राहगिरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शनिवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश के हालात बहुत खराब रहे। कई स्थानों पर वाहन रंेगते नजर आए।
मुनिकीरेती की गलियों में दिन भर हाइवे का ट्रैफिक चलता रहा। यहां की संकरी गलियों में भी कई बार जाम लगा। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।