ऋषिकेश में खेला होबेः विधायक पर भड़ेक कृष्णा नगर के लोग
ऋषिकेश। ऋषिकेश में इस बार खेला होबे। जी हां, कृष्णा नगर के लोग ऐसा कुछ कह रहे हैं। मोदी से बैर नहीं और ऋषिकेश विधायक की खैर नहीं।
रविवार को कृष्ण नगर कालोनी के लोगों ने नगर निगम में शामिल करने की मांग को लेकर मीडिया के सम्मुख अपनी बात रखी। कहा कि जन कल्याण संयुक्त संघर्ष समिति लंबे समय से मांग कर रही है कि कॉलोनी को नगर निगम शामिल किया जाए।
समिति के संरक्षक डा. बीएन तिवारी ने कहा कि मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने क्षेत्र के लोगों के दर्द को सुना और मदद के लिए आगे आई। निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा गया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा भी की।
तिवारी ने कहा कि मेयर का लोगों की मदद के लिए आगे आना विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को नागवार गुजरा। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के हर काम में अड़गें लगाए। आरोप लगाया कि पेयजल के मामले में खलल भी उन्होंने ही डाला।
नगर निगम में शामिल होने के मामले में भी उन्हीं का अड़ंगा है। आरोप लगाया कि विधायक क्षेत्र के लोगों के दुख दर्द में कभी भी खड़े नहीं हुए। उन्हें चुनावी सामान समझा। अब ऐसा नहीं होगा।
कहा कि मोदी से कोई बैर नहीं और विधायक की खैर नहीं है। जोर देकर कहा कि इस बार ऋषिकेश में खेला होबे। कहा कि जमीन का मालिकान हक देने, नगर निगम में शामिल करने की मांग को लेकर 15 अक्तूबर से आंदोलन करेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि मोदी से बैर नहीं और विधायक अग्रवाल की खैर नहीं।
इस मौके पर अशोक बेलवाल, गुलाब वर्मा, तेज कुमार साहनी, लता देवी, पुष्पा बेलवाल, विभा मौर्य, अक्षय कुमार, पवन कुमार, राम केवल, रामवृक्ष तिवारी, अशोक कुमार, भरत शाह आदि मौजूद थे।