कालसी में कार खाई में गिरी, महिला समेत तीन की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। कालसी पुलिस थाना क्षेत्र में देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त लोग चकराता घुमने जा रहे थे।
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब सात बजे मिली सूचना के मुताबिक कालसी थाना क्षेत्रांतर्गत एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा देर रात हुआ है। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि चारों लोग गाजियाबाद से चकराता घुमने जा रहे थे।