पौड़ी में दो प्रवक्ताओं पर गिरी गाज, निलंबित
पौड़ी। नशे में धुत होकर एनएसएस कैंप में जाना दो शिक्षकों को भारी पड़ा। स्कूल प्रबंधन की रिपोर्ट पर मुख्य शिक्षाधिकारी ने दो प्रवक्ताओं को निलंबित कर बीईओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
मामला पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत का है। इंटर कालेज की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर एक-सात मार्च लगाया गया। आरोप है कि चार मार्च की रात नौ बजे स्कूल के हिन्दी के प्रवक्ता सतीश चंद्र शाह और फिजिक्स प्रवक्ता डा. रामेंद्र भंडारी ने लड़कियों के कक्ष में प्रवेश किया।
आरोप है कि यहां लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई। 15 मार्च को स्कूल प्रबंधन समिति ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्य शिक्षाधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने दोनों प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दोनों निलंबन के दौरान बीईओ एकेश्वर के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।