ऋषिकेश से भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
नैनीताल। ऋषिकेश से लिगातार चौथी पर चुनाव जीते भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन पर आरोप है कि चुनाव के दौरान उन्होंने विवेकाधीन कोष का उपयोग वोटर्स को लुभाने के लिए किया।
उल्लेखनीय है कि कनक धन्नै ने इस संबंध में याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल पर चुनाव के दौरान स्पीकर के विवेकाधीन कोष से वोटर्स को लुभाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके प्रमाण भी प्रस्तुत किए है। याचिका में उन्होंने अग्रवाल के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग की है।
कोर्ट ने याचिकाकर्ता को याचिका के तथ्य को सही करने के निर्देश दिए है। माना जा रहा है कि यदि तथ्य सही पाए जाते हैं तो विधायक अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।