दिल्ली के तीन युवक गंगा में डूबे, दो सगे भाई
ऋषिकेश। दिल्ली से घुमने आए दो सगे भाइयों समेत तीन युवक गंगा में डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ तीनों की तलाश में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली से पर्यटकों का नौ सदस्यीय दल घुमने के लिए शिवपुरी पहुंचा। घुमते हुए सभी लोग गंगा के तट पर पहुंचे। इस दौरान तीन युवा दिव्यांशु, के अलावा दो सगे भाई शुभम और कार्तिक गंगा में उतर गए। देखते ही देखते तीनों गंगा की तेजी धारा की चपेट में आ गए। साथी लोग अभी कुछ समझ पाते तीनों गंगा की धारा में ही ओझल हो गए।
तीन साथियों के गंगा में डुबने से अन्य बदहवाश होकर चौकी पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों युवकों की तलाश में जुट गई।
समाचार लिखे जाने तक एक युवक का शव भी बरामद हो गया। तीनों युवाओं के परिजनों से पुलिस संपर्क साधन का प्रयास कर रही है।