ऋषिकेश

भाजपा के गले की फांस बना प्रस्तावित सिंगटाली मोटर पुल

ऋषिकेश। प्रस्तावित सिंगटाली मोटर पुल भाजपा के गले की फांस बन गया है। इस पर हो रहे विलंब से क्षेत्र में भाजपा के प्रति लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। मोटर पुल की मांग को लेकर 26 सितंबर को क्षेत्र के लोगों ने धरना देने का निर्णय लिया है।

बदरीनाथ हाइवे पर गंगा पर प्रस्तावित सिंगटाली मोटर पुल के बनने से गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने के लिए अच्छी एप्रोच बन जाएगी। इतना महत्वपूर्ण होने के बावजूद फिलहाल पुल की फाइलों का शासन में फुटबाल बना हुआ है।

कभी स्थान परिवर्तन को लेकर तो कभी कुछ अन्य वजहों से। रही सही कसर जनप्रतिनिधियों के ढीले ढाले रवैए ने पूरी करके रख दी। परिणाम मोटर पुल का मामला क्षेत्र में भाजपा के लिए गले की फांस बन गया है। शासन स्तर पर हो रहे विलंब के लिए ग्रामीण सीधे-सीधे भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

इस पर किंतु, परंतु लगाने वालों के नाम भी ग्रामीणों के बीच खूब चर्चा में हैं। बहरहाल, अब ग्रामीणों ने इसके लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया है। 26 सितंबर को सिंगटाली में 16 ग्राम सभा के ग्रामीण धरना देंगे। साथ ही मौके पर ही ढांगू विकास समिति के बैनर तले आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *