श्री बदरीनाथ कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
श्री बदरीनाथ । हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रृद्धालु मौजूद रहे। सबकी मौजूगदी में परंपरागत पूजा अर्चना के साथ कपाट बंद किए गए।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही राज्य में चारधाम यात्रा शीतकाल के लिए थम गई है। अब सभी धामों की पूजा अर्चना शीतकालीन गददी स्थल पर होगी। बहरहाल, आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट पंच पूजाओं के बाद शनिवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर बंद किए गए।
इसके लिए मंदिर को खास तरीके से सजाया गया था। कपाट बंद होने की प्रक्रिया का गवाह बनाने के लिए हजारों श्रृद्धालु मौजूद रहे।