ऋषिकेश

कृषि कानून की वापसी की ऐलान से कांग्रेस खुश, मिठाइयां बांटी और पटाखे दागे

ऋषिकेश। किसानों पर थोपे गए तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने को को कांग्रेस ने अन्न दाता की जीत बताते हुए खुशी व्यक्त करते हुए मिठाइयां बांटी और पटाखे दागे।

शनिवार को जिलाध्यक्ष अध्यक्ष हिमांशु विजल्वान द्वारा आयोजित व् नगर अध्यक्ष महावीर खरोला के नेतृत्व में नगर कांग्रेस मुनिकीरेती ढालवाला द्वारा मोदी सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए तीन काले कृषि कानून को रद्द किये जाने के उपलक्ष्य में आतिशबाजी की और नगर में मिठाई बांटकर ख़ुशी जाहिर की।

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल ने कहा कि काले कृषि क़ानून रद्द होना ये किसानो की जीत है। किसानों के गांधीवादी आंदोलन ने दिखा दिया कि लोकतंत्र में सरकार की मर्जी नहीं चलती। हिंसक तरीके से आंदोलन को कुचलने के भी खूब प्रयास हुए। मगर, किसानों ने गांधीवादी तरीका नहीं छोड़ा। परिणाम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को झुकना पड़ा।

इस मौके पर रमेश उनियाल, महावीर खरोला, दिनेश सकलानी, संतोष पैन्यूली, रोहित चौहान, अनिल रावत, कुलदीप उनियाल, सुरेश महन्त ,सुजीत कुड़ियाल, महावीर चौहान, विनोद सकलानी, लक्षमण राजभर, सौरभ विजल्वान, मोहित चौहान, मुकेश चौहान, शूरवीर कैंतुरा, आयुष भट्ट, आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *