मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी का निधन
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुरादबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया। मुरादाबाद सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि कुंवर सर्वेश सिंह का एम्स दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया। वो मुरादाबाद सीट पर भाजपा के प्रत्याशी थे। इस सीट पर पहले चरण यानि 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है। भाजपा प्रत्याशी के निधन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं क्या मुरादाबाद में दुबारा चुनाव होगा।
तय व्यवस्था के मुताबिक मतदान से पहले किसी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दल के प्रत्याशी का निधन होने की स्थिति में चुनाव नए सिरे से होता है। मतदान के बाद किसी प्रत्याशी के निधन के मामले में यदि मतगणना में उक्त प्रत्याशी सबसे अधिक मत पाते हैं तो दुबारा चुनाव होगा। यदि कोई दूसरा कोई प्रत्याशी चुनाव जीतता है तो चुनाव नहीं होगा।