हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को, मतगणना आठ दिसंबर को
शिमला। चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथि/कार्यक्रम का ऐलान का दिया है। मतदान 12 नवंबर को होगा और नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। इसके साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई।
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्र में एक चरण में मतदान होगा। इसके लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने 12 नवंबर की तिथि घोषित की है। इसके साथ ही आयोग ने पूरा चुनाव शिडयूल तय कर दिया है। चुनाव अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी होगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर होगी। नामांकन पत्र की जांच 27 अक्तूबर को होगी। नाम वापसी की तिथि 29 अक्तूबर रखी गई है। 12 नवंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को मतगणना। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।
माना जा रहा था कि चुनाव आयोग गुजरात के चुनाव की तिथियों का भी आज ऐलान करेगा। मगर, ऐसा नहीं हुआ।