लक्ष्य सेन ने जीता इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट , विश्व विजेता को मात देकर जीता खिताब
इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का मेन्स सिंगल्स का खिताब भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपने नाम कर लिया है । लक्ष्य ने फाइनल में विश्व चैंपियन लोह कीन येव को हराया।
रविवार को इंडिया ओपन बैडमिंट टूर्नामेंट का पुरुष एकल वर्ग का फाइनल भारत के लक्ष्य सेन और सिंगापुर के लोह कीन येव के बीच खेला गया। भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार खेल दिखाते हुए विश्व चैंपियन लोह कीन यीव को फाइनल में हराकर इंडिया ओपन-2022 का पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। लक्ष्य ने ये मैच 24-22, 21-17. से जीता । लक्ष्य ये खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं.। उन्होने पिछले वर्ष ही विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत था।
इससे पूर्व भारत की पुरूष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया। भारतीय जोड़ीदारों ने इंडोनेशिया के हेंड्रा सेतियावान और मोहम्मद अहसान को 21-16, 26-24 से हराकर अपना दूसरा सुपर 500 खिताब जीता।