श्रीदेव सुमन विवि की शतरंत प्रतियोगिता का टीम इवेंट ऋषिकेश कैंपस के नाम
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय पुरूष शतरंज प्रतियोगिता की टीम इवेंट में ऋषिकेश कैंपस विजेता और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार रनर अप रहा।
ऋषिकेश कैंपस में हुई विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में छह टीमों ने शिरकत की। इसमे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी, राजकीय महाविद्यालय पुरोला, राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार, राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर और ऋषिकेश कैंपस शामिल था।
टीम इवेंट के विजेता ऋषिकेश कैंपस रहा और रनर अप गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार की टीम रही। ऋषिकेश कैंपस के सोनू साहू को चैंपियन घोषित किया गया। फाइनल टीम के विजेताओं को यूनिवर्सिटी के कीड़ा सचिव पुष्कर गौड़ ने पुरस्कार वितरित किए निर्णायक की भूमिका में पूर्व नॉर्थ जोन एवं शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी यशपाल ओली, सोमदत्त शर्मा एवं बृजेश राय रहे।