स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद
देहरादून। राज्य के कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूल अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। ऐसा राज्य में बढ़ रहे कोरोना के चलते किया गया। शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को पढ़ाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शीतकालीन अवकाश के बाद राज्य के 12 वीं तक के सभी स्कूल 17 जनवरी से खुलने थे। स्कूलों के स्तर से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इस बीच, राज्य में कोरोना संक्रमण में आई तेजी को देखते हुए शासन ने अग्रिम आदेशों तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया।
इस दौरान शिक्षण ऑनलाइन होगा।