ऋषिकेश

खेलों में ऋषिकेश का रूतबा लौटने की उम्मीद जगी

ऋषिकेश। विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों में ऋषिकेश का रूतबा फिर से लौटने की उम्मीद जगी है। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने सुविधाएं मुहैया कराई तो ऐसा होते देर नहीं लगेगी।

जी हां, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज ऋषिकेश अब श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के परिसर के नाम से जाना जाएगा। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, ऋषिकेश का कभी विश्वविद्यालय स्तरीय खेलों में खासा रसूख होता था।

नॉर्थ जोन और ऑल इंडिया स्तर पर यहां के छात्रों ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। हाल के सालां में ऋषिकेश कॉलेज में खेलों में पहले जैसी बात नहीं दिखी। इसकी तमाम वजह सामने आती रही हैं।

अब एक बार फिर से खेलों का पुराना रूतबा लौटने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय में स्पोर्टस ऑफिसर के रूप में  पुष्कर गौड़ ने ज्वाइन किया है। गौड इससे पूर्व एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी खेल प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे थे। वहां उन्होंने खेलों के स्तर को बढ़ाने के लिए काफी अच्छे प्रयास किए उनके प्रयासों से कई छात्रों ने राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर शहर तथा प्रदेश का नाम रोशन किया।

गौड़ ऋषिकेश कॉलेज से ही पास आउट हैं। कॉलेज से उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय का नॉर्थ जोन में प्रतिनिधित्व किया। ऋषिकेश में पले बढ़े और खेल की बारीकियों को सीखने वाले डा. पुष्कर गौड़ से उम्मीद है कि वो खेलों में ऋषिकेश का पुराना रूतबा लौटाएंगे।

 गौड़ स्वयं भी इसके लिए उत्साहित दिखे। ऐसे में यकीन मानिए कि जल्द ही विश्वविद्यालय स्तर के खेलों में ऋषिकेश फिर से मुकाम पर दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *