पेट्रोल-डीजलः महंगाई से मिली थोड़ी राहत
ऋषिकेश। पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क और कुछ राज्यों ने वैट घटाकर लोगों को राहत दी है। इसे हिमाचल समेत कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों का असर बताया जा रहा है। उपचुनाव में महंगाई ने अपने अच्छा असर दिखाया।
अभी तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और तमाम राज्यों की सरकारें पेट्रोल-डीजल जनित महंगाई पर चुप्पी साधे हुए थे। केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल से जमकर कमाई कर रहे थे। जबकि आम आदमी की आह निकल रही थी।
उपचुनाव की नतीजों ने महंगाई पर गौर करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को मजबूर कर दिया। उपचुनाव के नतीते आने के 24 घंटे के भीतर केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी का ऐलान कर दिया। इससे पेट्रोल पांच और डीजल 10 रूपये प्रति लीटर सस्त हो जाएगा। यही नहीं केंद्र ने लगे हाथ राज्यों से भी वैट में कमी करने की सलाह दे दी।
अभी तक महंगाई पर मौन रहकर इसे जस्टिफाई करने वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा संगठन को बैकफुट पर आते देख उत्तराखंड समेत कई राज्यों ने वैट घटना शुरू कर दिया है। इससे थोड़ी राहत लोगों को जरूर मिलेगी।
इस तरह से कहा जा सकता है कि महंगाई की आंच थोड़ा हल्की हुई है। हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि बाजार में स्थापित हो चुकी महंगाई से लोगों को राहत कब तक मिलेगी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और भारत में पेट्रो पदार्थों की कीमत का अनुपात अभी भी न्याय संगत/जनपक्षीय नहीं है।