कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर को दिलाई इंजीनिरिंग कॉलेज की सौगात
ऋषि टाइम्स न्यूज
नरेंद्रनगर। राज्य के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में नरेंद्रनगर को बड़ी सौगात दी है। नरेंद्रनगर में इसी सत्र से गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू होने जा रहा है।
जी हां गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में अब इंजीनियरिंग का डिप्लोमा भी और डिग्री कोर्स भी होगा। इस संस्थान को अब गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नरेंद्रनगर के नाम से जाना जाएगा।
स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर को बड़ी सौगात दी है। नरेंद्रनगर में इसी सत्र से गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू होने जा रहा है। ये क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी सौगात होगी।
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, नरेंद्रनगर मौजूदा शिक्षा सत्र से गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नरेंद्रनगर के रूप में संचालित होगा। इसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस और बीटेक एआई में प्रवेश होंगे दोनों डिग्री कोर्स में क्रमशः 60 और 30 सीट हैं।
शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत समेकित प्रस्ताव पर तकनीकी शिक्षा मंत्री का अनुमोदन भी प्राप्त हो गया है। डिग्री कोर्स के लिए एआईसीटीई के मानकानुसार फैकल्टी और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसके साथ ही नरेंद्रनगर विधानसभा में इंजीनियरिंग कॉलेज भी शुरू हो गया है।