हाई कोर्ट के लिए आईडीपीएल हर दृष्टि से उपयुक्त
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। बार एसोसिएशल ऋषिकेश ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के लिए आईडीपीएल को उपयुक्त बताया। एसोसिएशन ने इसका प्रस्ताव राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश को प्रेषित किया है।
उल्लेखनीय है नैनीताल स्थित राज्य राज्य के हाई कोर्ट को स्थानांतरित करने हेतु हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं। ऋषिकेश में भी इसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने इस संबंध में बैठक की।
बैठक में वकीलों ने एक स्वर में कहा कि ऋषिकेश का आईडीपीएल हाई कोर्ट के लिए हर दृष्टि से उपयुक्त है। बैठक में इसके पक्ष में तमाम तर्क प्रस्तुत किए गए। कहा कि इस हेतु व्यापारिक संगठन, कर्मचारी संगठनांे सभी ऋषिकेश के आईडीपीएल में हाईकोर्ट को स्थानांतरित करने हेतु समर्थन के लिए संपर्क किया जाएगा।
बहरहाल,एसोसिएशन ने इसका प्रस्ताव राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का को प्रेषित किया है।
बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंचम सिंह मियां की और संचालन महासचिव कपिल शर्मा ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, पूर्व सचिव राकेश सिंह मियां, सहसचिव नरेंद्र सिंह रांगड़, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष पूजा बेलवाल, ऑडिटर प्रीति भटट, सुभाष भटट, पीडी त्यागी, स्वरूप सिंह खरोला, अमित वत्स, सुनील नवानी, अतुल यादव, अमित अग्रवाल, विजय सिंह राणा, सनी प्रजापति, सतेंद्र ममगाईं आदि मौजूद थे।