लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी का रिटायरमेंट पर तीर्थनगरी में जोरदार स्वागत
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। भारतीय नौसेना मैडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी का सेवानिवृत्त होने पर तीर्थनगरी ऋशिकेष के ऋषि एवेन्यू रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी उग्रसैन नगर द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ एन पी महेश्वरी एवं समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने सेवानिवृत्त होकर लोटी वर्तिका को पुष्पगुच्छ, शाल ओढ़ाकर एवं भगवत गीता भेंटकर स्वागत किया। समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि वर्ष 2010 में नोसेना अधिकारी बनी वर्तिका ने अपने एक दशक से अधिक के कार्यकाल में बड़ी उपलब्धियां हासिल की।
नाविका सागर प्रक्रिमा अभियान के तहत दुनिया की सेर करने वाली नोसेना महिला अधिकारियों की टीम का नेतृत्व किया जिसके लिए उनको नो सेना मैडल, साहसिक खेल पुरुस्कार, नारी शक्ति पुरुस्कार सहित कई अन्य पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
इस मौके पर वर्तिका के पिता सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रदीप जोशी ,माता प्रोफेसर अल्पना जोशी, सोसायटी के निवासी दिलबर सिंह रावत,डॉ गौरव भल्ला, वीव पीव सिंह, संदीप सक्सेना, एसव सीव गुप्ता, नेहा भल्ला, एवकेव सिंह,जेव पीव बहुखंडी, हरि प्रसाद काप्टियाल,बीवआरव गुलियानी,अंकुर टिबरवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।