118 बार रक्तदान कर चुके राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट हुए सम्मानित
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर मेगा रक्तदान शिविर में 118 बार रक्तदान कर चुके ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट को े राज्यपाल लेज.. गुरमीत सिंह ने सम्मानित किया।
रविवार को रेसकोर्स स्थित अमरीक हॉल में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर देवभूमि विकास संस्थान के बैनर तले आयोजित मेगा रक्तदान शिविर का राज्य के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
शिविर में में रक्तदान करने वाले युवाओं की खासी भीड़ उमड़ी। 1000 से अधिक लोगों ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें 733 ने रक्तदान किया। इस मौके पर 50 से अधिक बार रक्तदान करने वालों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।
इसमंें ऋषिकेश की शान नगर निगम के पार्षद एवं 118 बार रक्तदान कर चुके राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट भी शामिल रहे।