उत्तराखंड देहरादून, पौड़ी, टिहरी जिलों में भूकंप के झटके
देहरादून। उत्तराखंड में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राज्य के पौड़ी, टिहरी, देहरादून और चमोली जिले में इसके झटके महसूस किए गए। समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
शनिवार तड़के करीब छह बजे लोग घरों में गहरी नींद में सोए हुए थे। अचानक धरती में कंपन शुरू हो गया। लोग भूंकप- भूकंप करते हुए बदहवास लाघरों से बाहर निकल आए। देहरादून, ऋषिकेश समेत विभिन्न स्थानों पर ये नजारा देखा गया।
उत्तराखंड के चमोली, पौड़ी, टिहरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 बताई जा रही है। भूकंप के झटकों से मारे दहशत के लोग घरों से बाहन निकल आए।
भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।