ऋषिकेश

’विशाखापट्टनम से लाया जा रहा 90 किलो गांजा पुलिस के पकड़ा

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। विशाखापट्टनम से लाई जा रही नशे की खेप ऋषिकेश पुलिस की सतर्कता से पकड़ी गई। इस मामले में 90 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

राज्य सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए राज्य की पुलिस कमर कसे हुए है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है ।

सोमवार को कोतवाली पुलिस की गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान श्यामपुर फाटक पर एक टाटा सूमो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 06 आर 8576 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी से कुल 90 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

मौके से गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस मामले में डोईवाला निवासी रोहित और प्रेमनगर बाजार निवासी मनजीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया हम लोग दिनेश यादव, जो कि पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती डोईवाला में रहता है, के लिए काम करते हैं, उसके द्वारा हमें यह गाड़ी दी गई थी, जिसको लेकर हम विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश गए थे। वहीं पर दिनेश के द्वारा बताए गए उसकी जान पहचान के किसी व्यक्ति द्वारा हमें यह सारा गांजा दिया गया था, जिसका नाम पता हम लोग नहीं जानते हैं। उक्त गांजे को हम आंधप्रदेश से लेकर आ रहे है जिसे हमें ऋषिकेश, मुनिकीरेती एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दिनेश यादव द्वारा बताये गये अलग दृअलग स्थानो पर सप्लाई करना था।

पुलिस टीम कोतवाल केआर पांडे, एसएसआई दर्शन प्रसाद काला, एसआई जगत सिंह, हेड कांस्टेबल अमित राणा, कांस्टेबल कुलदीप, विकास, सचिन सैनी, शशिकांत, गुलशन, अनुराग तोमर के अलावा एसओजी प्रभारी दीपक धारीवाल,हेड कांस्टेबल कमल जोशी, नवनीत, सोनी, मनोज, महिला कॉन्स्टेबल जमुना शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *