गवर्नमेंट हॉस्पिटल में धूमधाम से मनाया गया विश्व होम्योपैथी दिवस
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट हॉस्पिटल परिसर स्थित गवर्नमेंट होम्योपैथी चिकित्सालय में विश्व होम्योपैथी दिवस धूमधाम से मनाया गया।
सेमवार को गवर्नमेंट हॉस्पिटल परिसर स्थित होम्योपैथी चिकित्सालय में होम्योपैथी के जनक डा. क्रिश्चियन फै्रड्रिक सेमुअल को उनके जंतती पर याद किया गया। सीएमएस डा. पीके चंदोला और डा. विनय कुड़ियाल ने क्रिश्चियन फै्रड्रिक सेमुअल के चित्र पर माल्यर्पण कर उनके योगदान को याद किया।
इस मौके पर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनय कुड़ियाल ने होम्योपैथी के इतिहास और मौजूदा स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस पैथी पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस पैथी का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। ये सस्ती और सुलभ पैथी है। इस मौके पर डा. यूएस खरोला और डा. ऋचा थपलियाल ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विस्तार और इससे लोगों को मिल रहे लाभ पर खुशी व्यक्त की।
गोष्ठी के बाद निदेशक होम्योपैथी डा. जेएल फिरमाल और जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डा. स्नेहलता रतूड़ी के निर्देशों के क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 148 छात्र/छात्राओं और शिक्षकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
इस मौके पर डा. विनय कुड़ियालने संक्रामक रोगों और सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अनिल उनियाल, संध्या चमोली, चांदनी जगुड़ी, प्रवेश रतूड़ी, वासुदेव, केसी भटट, मोहन लाल, हुकम सिंह नेगी, बृजेश आदि मौजूद थे।