ऋषिकेश

कैंप कर्मचारी की हत्या,राफ्टिंग-कैंपिंग जोन में दहशत

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत गटटूगाड में एक कैंप कर्मचारियों की हत्या से राफ्टिंग-कैंपिंग जोन में दहशत है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

ऋषिकेश से लगे मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला आदि क्षेत्र सहासिक पर्यटन के रूप में स्थापित हो चुका है। यहां के राफ्टिंग-कैंपिंग जोन को सुरक्षित माना जाता है। पर्यटक यहां व्हाइट वाटर राफ्टिंग और कैंपिंग का लुत्फ उठाने आते हैं।

इस कारोबार के बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में अपराध ने भी आकार लेना शुरू कर दिया है। इसकी दस्तक करीब दशक भर से महसूस की जा रही है। अभी तक इसे दुर्घटना और विवाद के रूप में प्रस्तुत किया जाता रहा है। 

शुक्रवार/शनिवार की रात पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के गडटूगाड़ में दो कैंप कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर हुई मारपीट हत्या तक जा पहुंची। बताया जा रहा है कि एक कैंप के कुछ कर्मचारियों ने मिलकर दूसरे कैंप के एक कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
इस हत्या से रोमांच की वैली में दहशत है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *