ऋषिकेश

यूकेएसएसएसी की परीक्षाओं में हुई धांधली के विरोध में कांग्रेस ने सरकार का पुतला फूंका

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में हुई धांधली के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला फूंका। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राज्य में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है।

महानगर कांग्रेसी कमेटी के बैनर तले रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में हुई धांधली के के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इसके विरोध में पुतला फूंका।

इस मौके पर एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टआचार के आरोपियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है। भाजपा सरकार एवं उनके मातहत कर्मचारियों द्वारा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है प्रदेश के युवा ऐसी भ्रष्ट भाजपा सरकार को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा कि यूके एसएससी में जो भ्रष्टाचार जनता के सामने आया है वह अभी आधा अधूरा है एसटीएफ द्वारा जो 21 दोषियों पर कार्यवाही एवं गिरफ्तारी की गई है, वह सारे छोटे प्यादे हैं बड़े सफेदपोश भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। जल्द ही इसका खुलासा भी हो जाएगा अब नैतिकता के आधार पर भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

इस मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा,नेता पार्षद दल मनीष शर्मा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवरानी,उमा ओबेरॉय,रोशनीदेवी,प्यारेलाल जुगलान,प्रदीप जैन ,अशोक शर्मा ,जय सिंह राणा, जयपाल बिट्टू ,विक्रम भंडारी, रुकम पोखरियाल,बैशाख सिंह पायल,मुकेश वत्स,परवीन जाटव , कमल बैनर्जी एवं आदित्य झा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *