पेपर लीक मामले में एक और सरकारी शिक्षक गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और सरकारी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए लोगों से मिली जानकारी और तमाम अन्य साक्ष्यों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक एसटीएफ ने बागेश्वर जिले के गवर्नमेंट हाई स्कूल मलसूना में तैनात जगदीश गोस्वामी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जगदीश ने एक खास क्षेत्र के युवाओं को लेकर परीक्षा से पूर्व धामपुर में पेपर साल्व कराया और परीक्षा केंद्र तक छोड़ा था।
इससे पूर्व एसटीएफ इस मामले में जीआईसी नैटवाड़ के एक शिक्षक को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी तक इस मामले में कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।