उत्तराखंड

मेयर अनिता ममगाईं ने त्रिवेणी घाट और गंगा तटीय क्षेत्रों का दौरा किया

ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए त्रिवेणी घाट और शहर के गंगा तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।

ऋषिकेश में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ गया है। परिणाम गंगा तटीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों की चिंता बढ़ गई। ऐसे में मेयर श्रीमती अनित ममगाईं ने गंगा तटीय क्षेत्रों का दौरा किया और जल स्तर समेत मौके की स्थिति का निरीक्षण किया।

त्रिवेणी घाट का भी मेयर ने निरीक्षण किया। यहां एम डी डी ए द्वारा तैयार किए गये सिंहद्वार के नीचे का हलका सा भाग धसने व लाल पत्थर उखड़ने लगे हैं। इससे मौके पर दुर्घटना की आशंका को देखते हुए मेयर ने बेरिकेटिंग लगवाकर सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों की आवाजाही मुख्य द्वार से ना करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एम डी डी ए के अधिकारियों को मुख्य द्वार की रिपेयरिंग के निर्देश भी दूरभाष पर दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा किनारे जहां भी आबादी है वहां लोगों को अलर्ट पर रखा जाये। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक बारिश की चेतावनी है जिसके चलते गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है तथा इसके जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की गई है।

उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के साथ मुख्यालयों में डटे रहने की बात कही ताकि आपात स्थितियों से निपटा जा सके। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की ,कि गंगा तेजी से खतरे के निशान के नजदीक आ रही है, ऐसे में गंगा के नजदीक ना जायें। इस दौरान राहुल शर्मा,पवन शर्मा, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, गौरव केंथुला ,राजेश गौतम,सहित निगम से जेई तरूण लखेड़ा,विनोद पुरोहित, विनय बलोधी सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *